बकाया किस्तों का भय दिखाकर मोटरसाइकिल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन व कार बरामद
बकाया किस्तों का भय दिखाकर मोटरसाइकिल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन व कार बरामद

बगड़ : पुलिस थाना बगड़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से छीनी गई मोटरसाइकिल और वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को बरामद कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 जून 2025 को देसुसर निवासी कपिल पुत्र रिशाल सिंह गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी मोटरसाइकिल RJ18 ES 7391 में मठ स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने गया था। जैसे ही वह पेट्रोल पंप की ओर मुड़ा, एक स्विफ्ट कार ने उसकी बाइक को रोक लिया। कार से दो युवक नीचे उतरे, जिनमें एक रविंद्र सिंह उर्फ निकू राजपूत निवासी काली पहाड़ी था। उन्होंने गाली-गलौच करते हुए कपिल की गले की पट्टी पकड़कर बाइक की चाबी छीन ली और वाहन लेकर फरार हो गए। थानाधिकारी चंद्रभान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों – रविंद्र सिंह उर्फ निकू (28) पुत्र भूपेंद्र सिंह राजपूत और जयवीर सिंह मील (30) पुत्र बनवारीलाल जाट, दोनों निवासी ग्राम काली पहाड़ी – को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे खुद को बीमा कंपनी का एजेंट बताकर बकाया किस्तों की धमकी देते हुए वाहनों को जबरन ले जाते थे।