खेतड़ी नगरपालिका द्वारा खुले में कचरा डालने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध: रास्ता किया जाम, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
खेतड़ी नगरपालिका द्वारा खुले में कचरा डालने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध: रास्ता किया जाम, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी नगरपालिका द्वारा झोझू क्षेत्र में खुले में कचरा डालने को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। गंदगी और बदबू से परेशान ग्रामीणों ने पहले कचरा डालने वाली जगह का रास्ता बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और फिर उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी कस्बे का सारा कचरा झोझू के पास खुले में डाला जा रहा है, जिससे इलाके में बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके कारण मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। खास बात यह है कि कचरा डालने वाली जगह के पास ही क्षेत्र की आस्था का बड़ा केंद्र गणेश जी का मंदिर भी स्थित है, जिससे श्रद्धालुओं को भी दिक्कत हो रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार नगरपालिका अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। इससे नाराज होकर मंगलवार को ग्रामीणों ने कचरा डालने वाली जगह का रास्ता बंद कर दिया और कचरा लेकर पहुंचे टैम्पो को आगे नहीं बढ़ने दिया।इसके बाद शंकर सिंह शेफरागवार के नेतृत्व में ग्रामीण उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कचरा डालना बंद नहीं किया गया और स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से भी मौके पर पहुंचकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान कचरा डालने को लेकर ग्रामीणों और नगरपालिका कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई, लेकिन ग्रामीण अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
प्रदर्शन में शंकर सिंह शेफरागवार के साथ अमित सिंह उसरिया, नाथूराम सैनी, पूरणमल सैनी, राधेश्याम सैनी, विजय कुमार, कमलेश, जीतू, अमित सिंह, देवेंद्र, संजू देवी, रजनी देवी, सुमन, सरोज, मंजू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।