चिड़ावा में स्मार्ट मीटर का विरोध:किसानों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, चेतावनी दी
चिड़ावा में स्मार्ट मीटर का विरोध:किसानों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, चेतावनी दी

चिड़ावा : चिड़ावा की सिंघाना रोड पर नहर की मांग और स्मार्ट मीटर के विरोध में लाल चौक पर धरना जारी है। धरने की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री ने की। जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल बराला के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल ने उपखण्ड अधिकारी सूरजगढ़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि बिजली बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे नए स्मार्ट मीटरों का कार्य तुरंत रोका जाए। साथ ही पहले से लगाए गए स्मार्ट मीटरों को भी हटाया जाए।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली बोर्ड हठधर्मिता दिखाएगा तो बोर्ड के कर्मचारियों को गली, मोहल्लों व गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर उपभोक्ताओं और निगम के बीच टकराव की स्थिति बनती है तो इसकी जवाबदारी सरकार की होगी। कामरेड बजरंग लाल बराला ने बताया कि ये स्मार्ट मीटर पुराने मीटरों से तेज़ चलते हैं। इसलिए इन्हें लगाने का काम तुरंत रोका जाना चाहिए।
इस अवसर पर वीर तेजाजी विकास संस्थान के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया, महिला कमेटी अध्यक्ष सुनिता सांई पंवार, NSUI के प्रदेश संयुक्त संगठन मंत्री यस डैला, सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत लुनायच, एडवोकेट सन्दीप मान, अशोक शर्मा, युवा नेता राजेश गोदारा, रणधीर ओला, रोहित मान, सुनिल सोमरा, प्रदीप तुन्दवाल, आशीष शर्मा, अंतरसिंह ठोलिया, रघुनाथ वर्मा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और उपभोक्ता उपस्थित थे।