अन्नपूर्णा रसोई योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
अन्नपूर्णा रसोई योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राज्य सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत झुंझुनूं नगर परिषद् की ओर से ई.ओ.आई. के दौरान प्राप्त आवेदनों को शामिल कर व्यवसायिक हित के स्थान पर सेवाभाव के आधार पर कार्य करने के इच्छुक प्रतिष्ठित गैर शासकीय, धार्मिक, स्वयं सेवी कल्याणकारी संस्था, सहकारी संस्था,फर्म,कॉर्पोरेट,स्थानीय स्वयं सहायता समूह, क्षेत्र स्तरीय संघ, नगर स्तरीय संघ को रसाईयों के संचालन के लिए जिले की समस्त नगर निकायों में सुचीबद्ध (Empanel) एवं चयन करने के लिए 04.08.2025 को सांय 4.00 बजे तक अभिरूचि की अभिव्यक्ति (Eol) आमंत्रित की गयी है। जिले की नगर परिषद् क्षेत्र में 6, नगर पालिका चिड़ावा में 2, नवलगढ में 2, खेतड़ी में 2, उदयपुरवाटी में 2, मण्डावा में 2, मुकुन्दगढ में 2, बिसाऊ में 2, पिलानी में 1, विद्याविहार में 2, सुरजगढ में 2 तथा बगड़ में 2 स्थानो पर रसोई संचालन हेतु अभिरूचि की अभिव्यक्ति (Eol) आमंत्रित की गयी है। प्रत्येक रसोई हेतु आवेदन पत्र अलग-अलग प्रस्तुत करना होगा।
नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि इच्छुक आवेदक कार्यालय नगर परिषद झुंझुनूं में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन नस्तुत करेगा। निर्धारित प्रपत्र नगर परिषद झुंझुनूं कार्यालय में कमरा नंम्बर-23 से 24.07.2025 से 04. 8.2025 को दोपहर 02.00 बजे तक निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।