[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंचमुखी शिवलिंग पर काला नाग देवता प्रकट हुआ तो सुबह महिलाओ ने तीन किलोमीटर पैदल कलश यात्रा निकालकर किया जलाभिषेक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पंचमुखी शिवलिंग पर काला नाग देवता प्रकट हुआ तो सुबह महिलाओ ने तीन किलोमीटर पैदल कलश यात्रा निकालकर किया जलाभिषेक

पंचमुखी शिवलिंग पर काला नाग देवता प्रकट हुआ तो सुबह महिलाओ ने तीन किलोमीटर पैदल कलश यात्रा निकालकर किया जलाभिषेक

चिड़ावा : निकटवर्ती ग्राम-पंचायत नारी के डेडाराम की ढाणी मे अकङवाला हनुमान मंदिर पर स्थापित पंचमुखी शिवलिंग पर रविवार शाम को प्रत्यक्ष रूप से भगवान शिव का स्वरूप काला नाग शिवलिंग पर लिपटता देखकर ग्रामवासी अचंभित हो गये सभी ने नाग देवता को दूध पिलाकर मंदिर परिसर से चले जाने के लिए हाथ जोड़कर आग्रह किया तो कुछ ने मन्नत भी मांगी नाग देवता को आश्वासन दिया की कल सावन के तीसरे सोमवार को गाँव मे कलश यात्रा निकालकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।

यह सुनकर नागदेवता मंदिर परिसर से बहार निकालकर रूहपोस हो गया, सुबह होते ही सावन के तीसरे सोमवार को गाँव की सभी महिलाओ ने भगवान शिव का उपवास रख कर लगभग तीन किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलकर डिजे के साथ भजन-कीर्तन करते हुए अकङवाला हनुमानजी मंदिर से कलश यात्रा सुरू होकर नारी गाँव से होते हुए पहली बार कलश यात्रा निकाली। गाँव मे कलश यात्रा भ्रमण के दौरान ग्राम वासी महिलाओ युवाओ ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। पंचमुखी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

कलश यात्रा मे हजारीलाल लमोरिया, सुरेश लमोरिया, बजरंग राव, भवानिपाल लमोरिया, पंकज राव, रामवीर लमोरिया, रविपाल, पूर्व आर्मी कमांडो लिलाधर लमोरिया, विक्रम लमोरिया सहित गांव के प्रमुख लोगो और महिलाओ ने कलश यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण करवाने मे सहयोग किया, जलाभिषेक करके सभी गाँव वासियो ने भगवान शिव से मनोकामना पूर्ण होने के लिए आशिर्वाद प्राप्त किया
सभी कलश यात्रा मे शामिल महिलाओ ग्राम वासियो को जलाभिषेक के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles