हरियालो राजस्थान : स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 100 फलदार व छायादार पेड़ लगाए
हरियालो राजस्थान : स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 100 फलदार व छायादार पेड़ लगाए

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को राजस्थान ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय द्वारा स्वर्ण जयंती स्टेडियम में वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 100 फलदार और छायादार पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम का नेतृत्व क्षेत्रीय प्रबंधक सज्जन कुमार सिहाग ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में राजेश बाबल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में जय सिंह सिहाग, विकेश सिहाग, विकास मील, संजू कसवां और खेल अधिकारी राजेश ओला शामिल थे। मुख्य प्रबंधक मुकेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में पेड़ों के पर्यावरण और मानव जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “पेड़ न केवल हमें छाया और फल प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों राणा रामजी, हितेश शर्मा, दुलीचंद, सुरेश सारस्वत ने सक्रिय भागीदारी निभाई और पेड़ों के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।