[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में AIDYO का जिला कन्वेंशन आयोजित, “मानवता बचाओ-संस्कृति बचाओ-महिला मर्यादा की रक्षा करो” विषय पर कन्वेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में AIDYO का जिला कन्वेंशन आयोजित, “मानवता बचाओ-संस्कृति बचाओ-महिला मर्यादा की रक्षा करो” विषय पर कन्वेशन

पिलानी में AIDYO का जिला कन्वेंशन आयोजित, “मानवता बचाओ-संस्कृति बचाओ-महिला मर्यादा की रक्षा करो” विषय पर कन्वेशन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन

पिलानी : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) के तत्वावधान में आज पाड़िया स्कूल पिलानी में “मानवता बचाओ, संस्कृति बचाओ, महिला मर्यादा की रक्षा करो” विषयक जिला कन्वेंशन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कुलदीप सिंह, विष्णु वर्मा और महावीर शर्मा ने गंभीर सामाजिक मुद्दों पर युवाओं को जागरूक किया और सांस्कृतिक चेतना को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आर. जी. कर सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और निर्मम हत्या की घटना का जिक्र करते हुए इसे मानवता पर कलंक बताया।

उन्होंने कहा कि निर्भया, कठुआ और हाथरस जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है, लेकिन अपराधियों को सजा नहीं मिल रही, जिससे समाज में असुरक्षा और आक्रोश का माहौल है। इस दौरान कोलकाता के आर. जी. कर अस्पताल में घटित घटना पर आधारित एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसने समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर चिंतन के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने बताया कि देश में प्रतिदिन दर्जनों बलात्कार की घटनाएं होती हैं और 6 माह की बच्ची से लेकर वृद्ध महिलाओं तक सुरक्षित नहीं हैं। टीवी, इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं को वस्तु के रूप में पेश कर मुनाफा कमाने का माध्यम बनाया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि 2019 से 2021 के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार लगभग 13 लाख महिलाएं व बच्चियां गायब हुईं, जो बेहद चिंताजनक आंकड़ा है। युवाओं को चरित्रहीन और दिशाहीन बनाने के लिए नशे, अश्लीलता और सामाजिक मूल्यों के पतन को बढ़ावा दिया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि समाज सुधारकों जैसे राजा राममोहन राय, विद्यासागर, सावित्रीबाई फुले आदि के पदचिह्नों पर चलते हुए युवा एकजुट होकर सांस्कृतिक पतन और महिला असुरक्षा के खिलाफ आवाज उठाएँगे। AIDYO द्वारा देशभर में चलाए जा रहे सांस्कृतिक आंदोलन को मजबूती देने का भी आह्वान किया गया।

Related Articles