ढाणी इस्माइलपुर में “वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान” के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
ढाणी इस्माइलपुर में "वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान" के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
पिलानी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे “एक पेड़ मां के नाम” और “हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत रविवार को ढाणी इस्माइलपुर में एक प्रेरणादायी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री एवं पिलानी विधानसभा से प्रत्याशी रहे राजेश दाहिया और चिड़ावा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास स्वामी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कई छायादार व कम जल-आवश्यकता वाले पौधे लगाए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने और आने वाली पीढ़ियों को एक हरित भविष्य देने के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है। राजेश दाहिया ने कहा कि यह अभियान केवल पौधारोपण का नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक है। हम सभी को अपनी मां के सम्मान में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। आज के कार्यक्रम में लगभग 40 ऐसे पौधे लगाए गए, जिन्हें बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है, जिससे मरुस्थलीय क्षेत्रों में भी हरियाली लाई जा सके। साथ ही ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि मिल-जुलकर इस अभियान को जन-आंदोलन में बदलेंगे और क्षेत्र को हरा-भरा बनाएंगे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बने सिंह राठौड़, पर्यावरण प्रेमी बीरबल सिंह चौहान, बूथ अध्यक्ष महेंद्र सिंह, रवि बारी, नरेश सिंह भाटी, नरेश सिंह मोकावत, अर्जुन सिंह गुर्जर, श्याम सुंदर गुर्जर, पूरणमल जांगिड़, आनंद जांगिड़, धर्मवीर, सुरेश, ताराचंद रणवा, अर्जुन सिंह ढाणी, अजीत सिंह पूर्व सरपंच, लालू मिस्त्री, राम सिंह, विनोद राठौड़, सज्जन सिंह राठौड़, रणजीत सिंह भाटी, योगेंद्र राठौड़, टुन्नी, दयानंद जांगिड़, राजपाल सिंह बरवर, महावीर सिलाईच, बनवारी लाल गुर्जर, सरवन नरनोलिया, काशीराम योगी, सतवीर बलौदा, नीरज सिंह, तेजपाल सिंह, बनवारी मुकावत, नरपल सिंह, भंवर सिंह मुकावत, करतार सिंह सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।