झुंझुनूं में कायमखानी समाज के पूर्व सैनिकों व अधिकारियों ने एम.डी. चोपदार का किया सम्मान
बैठक में नवाब मोहम्मद खां स्मारक निर्माण का हुआ ऐलान

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के विभिन्न गांवों से कायमखानी समाज के पूर्व सैनिकों एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एवं राजस्थान कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्री एम.डी. चोपदार के झुंझुनूं निवास पर पहुंचकर मुलकात की। इस अवसर पर सभी गणमान्यजनों ने उनका शॉल व साफा पहनाकर आत्मीय स्वागत व सम्मान किया।
बैठक में बीते वर्ष “कारगिल विजय दिवस” की 25वीं वर्षगांठ पर झुंझुनूं के कर्बला मैदान में आयोजित कार्यक्रम “शहादत को सलाम” कार्यक्रम की स्मृतियों को साझा किया गया और शहीदों को समर्पित ऐसे और भी आयोजन भविष्य में करवाने को लेकर चर्चा की।
उल्लेखनीय बात यह रही कि इस बैठक में झुंझुनूं के संस्थापक नवाब मोहम्मद खां जी के नाम पर एक भव्य स्मारक निर्माण का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस ऐतिहासिक प्रस्ताव पर श्री एम.डी. चोपदार ने घोषणा की कि शीघ्र ही एक समिति गठित की जाएगी, जो इस कार्य को त्वरित रूप से आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्मारक निर्माण उनके फाउंडेशन “डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन” के आर्थिक सहयोग से प्रारंभ किया जाएगा और इसे सर्व समाज के सामूहिक योगदान व समर्थन से साकार रूप दिया जाएगा।
बैठक के दौरान झुंझुनूं की गंगा-जमनी तहज़ीब, भाईचारे की परंपरा और सामाजिक सौहार्द को आगे बढ़ाने पर भी बल दिया गया। साथ ही कांग्रेस को मजबूत बनाने हेतु सामाजिक संगठनों के सक्रिय योगदान की आवश्यकता पर भी सभी ने सहमति जताई।
यह आयोजन न केवल समाज की एकता और जागरूकता का प्रतीक था, बल्कि यह झुंझुनूं के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध विरासत को जीवंत बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होगा।