जाखल में तीज सवारी और स्थापना दिवस समारोह भव्यता से सम्पन्न
जाखल में तीज सवारी और स्थापना दिवस समारोह भव्यता से सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
जाखल (नवलगढ़) : तीज महोत्सव 2025 के अवसर पर जाखल कस्बे में तीज माता की भव्य सवारी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह जाखल ने शुभारंभ करते हुए आयोजन को सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया। सवारी गोपीनाथ जी मंदिर से शुरू होकर बाबा सुंदरदास गोपाल गौशाला तक पहुँची। सुसज्जित रथ, शाही बैंड, घोड़ी टुकड़ी और पुष्पवर्षा आकर्षण का केंद्र रहे। इससे पूर्व वीरवर सलहेदी सिंह को जाखल स्थापना दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन का संचालन तीज मेला समिति व ग्रामवासियों के सहयोग से हुआ।