हरियाली तीज पर श्री जानकीनाथ गौ सेवा संस्थान में पौधारोपण
हरियाली तीज पर श्री जानकीनाथ गौ सेवा संस्थान में पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
पबाना (मुकुंदगढ़) : हरियाली तीज के अवसर पर ऑक्सीजन जन आंदोलन के संस्थापक सदस्य सरवन जाखड़ द्वारा श्री जानकीनाथ गौ सेवा संस्थान में 21 पौधों का रोपण किया गया। संस्थान के सचिव प्रकाश चाहर ने बताया कि ऑक्सीजन जन आंदोलन पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है। इस अवसर पर ओमप्रकाश कमांडो, बनवारी लाल, शीशराम कुमावत, जय राम, श्रीचंद, सुरेंद्र, विकास सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और भविष्य में अधिकाधिक पौधे लगाने की प्रतिबद्धता जताई।