शेखावाटी इंजीनियरिंग कॉलेज डुण्डलोद में स्टार्टअप व तकनीक विषयक कार्यशाला संपन्न
शेखावाटी इंजीनियरिंग कॉलेज डुण्डलोद में स्टार्टअप व तकनीक विषयक कार्यशाला संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
डुण्डलोद : शेखावाटी इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को स्टार्टअप और तकनीक विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कॉलेज अध्यक्ष शीशराम रणवा ने छात्रों को उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने और कक्षाओं से आगे सीखने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि अरुण खंडेलवाल और प्रियांशु ने छात्रों को कौशल विकास, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और उद्यमिता की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेश ने भविष्य में ऐसे और आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के प्रधानाचार्य एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।