रामकृष्ण मिशन द्वारा 161वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित, 71 मरीजों की जांच ऑपरेशन के लिए 37 मरीजों को जयपुर भेजा गया
रामकृष्ण मिशन द्वारा 161वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित, 71 मरीजों की जांच ऑपरेशन के लिए 37 मरीजों को जयपुर भेजा गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : रामकृष्ण मिशन विवेकानंद स्मृति मंदिर के तत्वावधान में रविवार को 161वां मासिक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। सुबह 8 से 12 बजे तक चले इस शिविर में सहाय हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जयपुर की टीम ने आंखों की जांच की।
रामकृष्ण मिशन सचिव स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज ने बताया कि शिविर में 71 मरीजों की आंखों की जांच की गई और ऑपरेशन के लिए 37 मरीजों को जयपुर भेजा गया। शिविर में डॉ. सोनू व टीम, स्वामी योगयुक्तानंद, कालीचरण गुप्ता, कृष्ण कुमार, गोपीराम, महेश कुमार, रोहित सैनी और राजेश बबेरवाल ने सेवाएं दीं।