[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तेरापंथ युवक परिषद् सरदारशहर की बैठक:मोहित आंचलिया सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए, सत्र 2025-26 के लिए संभालेंगे कमान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

तेरापंथ युवक परिषद् सरदारशहर की बैठक:मोहित आंचलिया सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए, सत्र 2025-26 के लिए संभालेंगे कमान

तेरापंथ युवक परिषद् सरदारशहर की बैठक:मोहित आंचलिया सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष चुने गए, सत्र 2025-26 के लिए संभालेंगे कमान

सरदारशहर : तेरापंथ भवन में तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) की साधारण सदन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सत्र 2025-26 के लिए नए अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। बैठक की शुरुआत में सत्र 2024-25 के अध्यक्ष लोकेश सेठिया ने स्वागत वक्तव्य दिया और वर्षभर की आय-व्यय का विवरण सदन के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने “ॐ अर्हम्” की ध्वनि के साथ स्वीकृति प्रदान की। तेयुप मंत्री अर्हम् सुराणा ने सत्र 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्षभर किए गए कार्यों की जानकारी दी।

मोहित आंचलिया बने सरदारशहर का नया अध्यक्ष

इसके बाद चुनाव अधिकारी पन्नालाल डागा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन आमंत्रित किए। सदस्य धीरज छाजेड़ ने मोहित आंचलिया के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इसके पश्चात चुनाव अधिकारी ने मोहित आंचलिया, पुत्र श्री कमलापत आंचलिया को सत्र 2025-26 के लिए तेयुप सरदारशहर का नया अध्यक्ष घोषित किया।

सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा जताई

सभी सदस्यों ने “ॐ अर्हम्” की ध्वनि के साथ नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत किया। मोहित आंचलिया ने परिषद को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का आश्वासन दिया और सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा जताई। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में राजकुमार बरड़िया और संपत डोसी ने चुनाव अधिकारी का सहयोग किया। बैठक के समापन पर सभी सदस्यों ने शासन साध्वी सरोज कुमारी ठाणा-4 के दर्शन किए। साध्वीश्री ने सभी को एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया।

Related Articles