[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंत्री किरोड़ी बोले- मुझे सस्पेंड कराना चाहते हो:कैमरे बंद करो, तो मैं एग्रेसिव बात बताऊं; नरेश मीणा का बयान नासमझी वाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मंत्री किरोड़ी बोले- मुझे सस्पेंड कराना चाहते हो:कैमरे बंद करो, तो मैं एग्रेसिव बात बताऊं; नरेश मीणा का बयान नासमझी वाला

मंत्री किरोड़ी बोले- मुझे सस्पेंड कराना चाहते हो:कैमरे बंद करो, तो मैं एग्रेसिव बात बताऊं; नरेश मीणा का बयान नासमझी वाला

झुंझुनूं : कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया कर्मियों को कहा- आप मेरे को सस्पेंड कराना चाहते हो, कैमरे बंद करो। मैं अलग से बता दूंगा एग्रेसिव बात क्या-क्या है? इस दौरान डॉ. किरोड़ी ने नरेश मीणा के बयान पर भी पलटवार किया। दरअसल, मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल शनिवार शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा- हमारी पार्टी जाति के आधार पर नेता पैदा नहीं करती है। हमारी पार्टी विचारधारा के आधार पर नेता तैयार करती है। उसमें जाति का कोई स्थान नहीं है। हमारी पार्टी में अच्छे नेता हर जाति समाज के हैं।

बड़ा महकमा मिलने के सवाल पर कहा- ये सरकार का काम है। पहले मैंने पद से इस्तीफा दिया। तब मेरा अपना वादा था। अब सरकार के अनुसार काम करने में लगा हूं। किरोड़ी ने कहा- नरेश मीणा का बयान नामसमझी वाला है। बता दें नरेश मीणा ने हाल ही में बयान में डॉ. किरोड़ी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मीणा समाज में नेता पैदा नहीं किए, किए होते तो आज हरीश मीना जैसे नेता नहीं होते।

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक लेते हुए।
कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक लेते हुए।

स्कूल हादसे में दोषियों पर होगी कार्रवाई

मंत्री ने कहा- झालावाड़ में स्कूल के कमरे की छत गिरने के मामले में मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं। दोषियों पर कार्रवाई होगी। स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग के जवाब में कहा कि इसके बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया है। जनप्रतिनिधियों को भी कह दिया है। अब एमएलए भी 5 करोड़ रुपए में एक करोड़ रुपए मरम्मत पर खर्च कर सकते हैं।

सरिस्का में सीटीएच के मसले पर कहा- इस मामले में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से बात हो चुकी है। टाइगर हैबिटेट वाले एरिया को नहीं बदला गया। सिलीसेढ़ में अवैध होटलों पर कार्रवाई के बारे में सीएम को अवगत कराया जाएगा। साथ ही कहा कि एसआई भर्ती में बीजेपी सरकार ने ठोस कार्रवाई की है, जबकि कांग्रेस सरकार में तो शिकायत करने पर भी पेपर पर पेपर लीक होते रहे थे।

करंट से हुई मौतों पर सरकार ने दिया मुआवजा

अलवर में कांवड़ यात्रा के दौरान करंट से लोगों की मौत के बाद परिजनों की ओर से भूख हड़ताल से जुड़े सवाल पर कहा- भूख हड़ताल कोई भी करा सकते हैं। बीजेपी के लोग भी हड़ताल पर बैठ सकते हैं। लोकतंत्र में सबको अधिकार है। पीड़ितों को सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए मुआवजा और 5 लाख रुपए आयुष्मान योजना से दिए जाएंगे।

अतिक्रमण पर बोले- बातचीत से ही रास्ता निकलेगा

चांदोली और जयसमंद बांध क्षेत्र में अतिक्रमण और आरजीएचएस में घोटाले से जुड़े सवालों पर कहा- इन मसलों पर मीटिंग में चर्चा हो चुकी है। बातचीत से ही रास्ता निकलेगा। प्रशासन में भय नहीं होना चाहिए। हमने खाद और बीज के मामले में गंभीरता से कार्रवाई की है। जनता को भयमुक्त रहना चाहिए।

Related Articles