कारगिल विजय दिवस जवानों की वीरता, शौर्य और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है – कमल कांत शर्मा
कारगिल विजय दिवस जवानों की वीरता, शौर्य और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है - कमल कांत शर्मा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शनिवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा मण्डल अध्यक्ष एव जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा की अगुवाई में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर बलिदानी वीर सैनिकों को पुष्पचक्र एव पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस देश के जवानों की असाधारण वीरता, शौर्य और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश में सर्वाधिक वीर सैनिक झुंझुनूं जिले से हैं । यह धरती वीर शहीद बलिदानी पुत्रों की जननी है, इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 1999 के संघर्ष के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सोशियल मीडिया जिला संयोजक चंद्र प्रकाश शुक्ला, नगर महामंत्री रवि लांबा, महेश जीनगर, नगर उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, पार्षद विजय कुमार सैनी, श्री राम सैनी, विनोद जीनगर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।