[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कारगिल विजय दिवस पर टीम सुरेश भूकर ने शहीद सत्यवान सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कारगिल विजय दिवस पर टीम सुरेश भूकर ने शहीद सत्यवान सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

अमर शहीद की प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित, युवाओं ने देशभक्ति का संदेश दिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर चिड़ावा में एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा नेता सुरेश भूकर की अनुशंसा पर टीम सुरेश भूकर के कार्यकर्ताओं ने लाखु स्थित आईटीआई परिसर में स्थापित अमर शहीद डिप्टी कमांडेंट सत्यवान सिंह यादव की प्रतिमा स्थल की सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह आयोजन 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में किया गया, जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ के अंतर्गत दुश्मन को खदेड़ते हुए रणनीतिक चोटियों पर नियंत्रण स्थापित किया था। इस दिन को हर वर्ष उन वीर सैनिकों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि देशभक्ति का असली सम्मान केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कर्म और स्मृति से होता है। जब हम शहीदों को याद करते हैं और उनकी प्रतिमाओं पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं, तो हम नई पीढ़ी को यह सिखाते हैं कि इतिहास को जीवित रखना आवश्यक है। वीरों की चुप्पी में भी देशभक्ति की गूंज सुनाई देती है।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद की प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई कर परिसर को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया। इसके पश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस आयोजन में युवाओं की सहभागिता ने यह दर्शाया कि देश के प्रति समर्पण आज भी नई पीढ़ी में जीवित है। उपस्थित कार्यकर्ताओं में शामिल रहे: विक्की राजपूत, निशांत शर्मा, आकाश योगी, बलवंत सैनी, शुभम वर्मा, अक्षय चौधरी, शेर सिंह, लक्ष्य यादव, सुनील सैनी, चाँद नायक, अंकित नायक, अमित योगी, निखिल योगी, विपिन जांगिड़, राकेश भड़िया और बंटी शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles