[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसएफआई ने किया प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव बहाली समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

एसएफआई ने किया प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव बहाली समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

एसएफआई ने किया प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव बहाली समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : अखिल भारतीय छात्र संगठन एसएफआई ने शुक्रवार को मोरारका महाविद्यालय, नवलगढ़ के मुख्य द्वार पर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर छात्र संघ चुनाव बहाल करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर ने किया। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने लिंग दोह कमेटी का हवाला देकर छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी थी, जिसे अब तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाए ताकि छात्राओं का प्रतिनिधित्व पुनः स्थापित हो सके और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिले।

तहसील महासचिव अरुण मिश्रा ने कहा कि सभी राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में 75% उपस्थिति अनिवार्य रूप से लागू की जाए, जिससे विद्यार्थियों में शैक्षणिक अनुशासन और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।

कॉलेज कमेटी अध्यक्ष अमित सैनी ने सोसाइटी एक्ट के तहत संचालित समस्त महाविद्यालयों के पूर्ण सरकारीकरण की मांग की, ताकि सभी विद्यार्थियों को समान संसाधन, स्टाफ और सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

तहसील उपाध्यक्ष रहिश सेवदा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में रिक्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों को तुरंत भरा जाए, जिससे पठन-पाठन प्रक्रिया सुचारु रूप से चल सके।

छात्र नेता मुजाहिद खत्री ने नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह नीति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, पहुंच और समानता के सिद्धांतों के प्रतिकूल है और वर्तमान में छात्रों के हितों को नुकसान पहुंचा रही है।

इस विरोध प्रदर्शन में कर्मवीर गुर्जर, अरुण मिश्रा, रहिश सेवदा, अमित सैनी, सुनिता, रश्मि, मुजाहिद खत्री, पुनित, नितेश, मोहित सिंह, राहुल गुर्जर, सुमित, संदीप, दीपक, लवप्रीत, नितेश कुमार, अनिल, मनोज, निखिल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी भी की गई और मांगों को जल्द पूरा करने की चेतावनी दी गई।

Related Articles