[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोनासर में रात्रि चौपाल : जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर समाधान के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सोनासर में रात्रि चौपाल : जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर समाधान के निर्देश

सोनासर में रात्रि चौपाल : जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, मौके पर समाधान के निर्देश

झुंझुनूं : राज्य सरकार की आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन ने शुक्रवार रात्रि को सोनासर ग्राम पंचायत के शहीद महेंद्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। चौपाल की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने की । उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही उनके निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान कुल 23 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें जल जीवन मिशन के तहत किए गए कनेक्शनों में जलापूर्ति की समस्या, गांव की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने, 11 केवी बिजली लाइन की शिफ्टिंग, और गांव के मदरसे के लिए भूमि आवंटन की मांग प्रमुख थीं। जिला कलेक्टर ने इन सभी मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

चौपाल में मलसीसर एसडीएम पंकज शर्मा, तहसीलदार महेश ओला, विकास अधिकारी अमित चौधरी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी मोनू सिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मील, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन पूनिया, उद्यानिकी के उपनिदेशक डॉ. विजयपाल कस्वां, एपीआरओ विकास चाहर सहित जिला व ब्लॉक स्तर के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों की मौजूदगी ने ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास को और मजबूत किया।

Related Articles