डाब पनोरा में तीन दिवसीय भंडारे की तैयारियां शुरू:चिड़ावा के श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी
डाब पनोरा में तीन दिवसीय भंडारे की तैयारियां शुरू:चिड़ावा के श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी

चिड़ावा : चिड़ावा के श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, झुंझुनूं की ओर से पौराणिक 24 कोसी लोहार्गल परिक्रमा मार्ग पर स्थित डाब पनोरा (रघुनाथगढ़) में वार्षिक भंडारे की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यह धार्मिक आयोजन 18, 19 और 20 अगस्त 2025 को होगा। समाज पिछले 23 वर्षों से निरंतर इस पवित्र स्थान पर सेवाभाव से भंडारे का आयोजन करता आ रहा है। इसमें हजारों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करते हैं।
आयोजन को लेकर चिड़ावा के रेलवे स्टेशन रोड स्थित दुर्गा मंदिर में संस्था के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक के बाद, आयोजकों की टीम ने भंडारा स्थल डाब पनोरा का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान टेंट व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, बिजली की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के बैठने का प्रबंध, भोजन बनाने की प्रक्रिया और आवश्यक रसद सामग्री जुटाने सहित विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
समस्त व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए स्थानीय टेंट व्यवसाईयों, अनुभवी रसोइयों और किराना व्यापारियों से चर्चा कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गईं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी आवश्यक सुविधाएँ समय रहते पूरी कर ली जाएं। इससे भंडारे के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। पुलिस चौकी में भी शिविर के संबंध में औपचारिक सूचना देने का निर्णय लिया गया है।
समाज के अध्यक्ष राजू भामा ने सभी समाज बंधुओं से तन, मन और धन से सहयोग की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी सदस्य भंडारे के तीनों दिन स्वेच्छा से अपनी सेवाएँ प्रदान करें। इस दौरान अध्यक्ष राजेश भामा के साथ लीलाधर सोनी, दामोदर रोटा, चौथमल सोनी, बाबूलाल सोनी, श्याम सोनी, रवि सोनी, महेश सोनू सोनी, झुंझुनूं से विनोद सोनी, रामोतार सोनी, गोपाल सोनी, प्रभुदयाल सोनी आदि मौजूद रहे। समाज बंधुओं ने किरोड़ी धाम, कोट बांध, शाकंभरी, खाकी खेड़ा, रघुनाथ गढ़, जमवाय माता, उबली का बालाजी आदि धार्मिक स्थानों पर भी दर्शन किए।