विजय कुमार योगी बने दिल्ली पुलिस पूर्वी रेंज के संयुक्त आयुक्त
विजय कुमार योगी बने दिल्ली पुलिस पूर्वी रेंज के संयुक्त आयुक्त

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के लॉयल ग्राम पंचायत के सूबेदार लक्ष्मण योगी के पुत्र विजय कुमार योगी 2007 बैच के आईपीएस अफसर का प्रमोशन ज्वाइंट कमिश्नर ( संयुक्त आयुक्त ) दिल्ली पुलिस पूर्वी रेंज का पद भार ग्रहण किया विजय कुमार इससे पहले डीसीपी वेस्ट दिल्ली एंड डीसीपी साउथ दिल्ली के पद पर रह चुके हैं इससे पूर्व अरुणाचल प्रदेश में डीआईजी क्राइम के पद पर रह चुके हैं विजय कुमार की पत्नी चंचल यादव भी 2008 बैच की आईएएस ऑफिसर है विजय कुमार के प्रमोशन के बाद अब उनको दिल्ली में संयुक्त आयुक्त पूर्वी रेंज का पद ग्रहण करने पर अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सुभाष योगी सदस्य राजस्थान ओलंपिक संघ ने उनको गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।