[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियाली तीज के अवसर पर 27 जुलाई को आयोजित होगा 76वां वन महोत्सव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हरियाली तीज के अवसर पर 27 जुलाई को आयोजित होगा 76वां वन महोत्सव

जिले में लगेंगे 5 लाख 01 हजार पौधे, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिलेभर में आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर चल रही तैयारियां

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजस्थान को हरा-भरा बनाने के संकल्प के साथ चलाए जा रहे मिशन हरियालो राजस्थान अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं ह​रित क्षेत्र के विस्तार की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास किया जा रहे हैं। इसी दिशा में 27 जुलाई, 2025 को हरियाली तीज के अवसर पर 76 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर में विशेष वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिले में हरियाली तीज के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। हरियाली तीज के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से 5 लाख 01 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 03 लाख, शिक्षा विभाग द्वारा 70 हजार, वाटरशेड द्वारा 10 हजार, वन विभाग द्वारा 60 हजार, चूरू नगर परिषद द्वारा 8 हजार, महिला बाल विकास विभाग द्वारा 5 हजार, सहकारिता विभाग द्वारा 5 हजार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 हजार, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 38 हजार सहित कुल 5 लाख 01 हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इन पौधारोपण कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सभी संबंधित अधिकारियों को अधिकाधिक पौधरोपण व समस्त गतिविधियों को लेकर समुचित निर्देश दिए हैं।

Related Articles