राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झुंझुनूं तृतीय स्थान पर, विजेता खिलाड़ियों का योगी स्टेडियम झुंझुनूं में हुआ स्वागत
राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झुंझुनूं तृतीय स्थान पर, विजेता खिलाड़ियों का योगी स्टेडियम झुंझुनूं में हुआ स्वागत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान ताइक्वांडो द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो कि सरकारी स्टेडियम में 18 से 20 जुलाई को भरतपुर में संपन्न हुई। पीवी वर्ग के अंडर 30 भार वर्ग में तेजस्वी चौधरी ने स्वर्ण पदक, मयंक चौधरी 35 किलो में स्वर्ण पदक, सृष्टि 27 किलो में कास्य पदक, जानवी कैडेट वर्ग में 55 किलो में कांस्य पदक, साक्षी जूनियर 41 किलो में रजत पदक, यश कुल्हरी सब जूनियर वर्ग के 27 किलो में कास्य पदक ,दीपक जूनियर वर्ग के अंडर 63 वेट में रजत पदक , विशेष चावला कैडेट वर्ग के 41 किलो में रजत पदक, नवनीत सीनियर वर्ग के ओवर 87 में कास्य पदक, पुमसे वर्ग में पूजा सोलंकी, संगीता योगी, सुनीता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ताइक्वांडो कोच सुभाष योगी ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी सीनियर वर्ग के दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । टीम कोच जगदीप बराला थे। सभी खिलाड़ियों का योगी स्टेडियम में आने पर स्वागत किया गया । स्वागत की इस कड़ी में कोच सुभाष योगी, संगीता योगी, मोहित योगी, आकाश योगी, मनीष और विक्की और क्रिकेट कोच हितेश योगी मौजूद थे ।