रंगदारी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:किराना व्यापारी को धमकाकर हफ्ता मांगने वाले दो बदमाशों को पचेरीकलां पुलिस ने पकड़ा
रंगदारी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार:किराना व्यापारी को धमकाकर हफ्ता मांगने वाले दो बदमाशों को पचेरीकलां पुलिस ने पकड़ा

पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने रंगदारी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक किराना व्यापारी को धमकाकर हफ्ता वसूली की मांग की थी। थानाधिकारी राजपाल सिंह के अनुसार, 27 मई को सहड निवासी अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि सहड़ निवासी संजय ने धर्मेंद्र से हफ्ता मांगा। बदमाशों ने अनिल के भाई को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद धर्मेंद्र, संजय, नीरज, दीपक और अन्य लोग सफेद कैम्पर में आए। रंगदारी न मिलने पर उन्होंने उत्पात मचाया। बदमाशों ने पीड़ित पर हमला कर उसे घायल किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कार्यवाहक एसपी देवेन्द्र सिंह राजावत ने विशेष टीम का गठन किया। पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी थाना क्षेत्र में हैं। टीम ने घसेड़ा निवासी योगेश पुत्र धर्मवीर और सचिन पुत्र ईश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। अभियान में थानाधिकारी राजपाल सिंह, एएसआई कृष्ण कुमार, एचसी सहीराम और कॉन्स्टेबल हनुमान शामिल थे।