[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर एसपी भुवन भूषण यादव का शाही अंदाज में हुआ विदाई समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर एसपी भुवन भूषण यादव का शाही अंदाज में हुआ विदाई समारोह

सीकर एसपी यादव का पदोन्नति के बाद उप महानिदेशक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के पद पर हुआ है स्थानांतरण

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर के एसपी आईपीएस भुवन भूषण यादव को पदोन्नति के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर के उप महानिदेशक पुलिस के पद पर लगाने के बाद सीकर एसपी कार्यालय में आज एसपी यादव का शाही अंदाज में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में नवनियुक्त सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा सहित जिले के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने माला और साफा पहनकर बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नाचते गाते पुलिस लाइन से आईपीएस यादव को बैंड बाजा के साथ बग्गी में बैठाकर एसपी आवास तक विदाई दी।

सीकर के निवर्तमान एसपी भुवन भूषण यादव ने इस अवसर पर कहा कि सीकर में अपनी सेवाएं देते समय पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों और होमगार्ड का कानून व्यवस्था बनाने में बड़ा सहयोग रहा। इसके साथ ही जिला कलक्टर, एडीएम, सभी एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों का भी काफी सहयोग रहा है। जिसके चलते मेरे पिछले करीब डेढ़ साल के कार्यकाल में जिले में कोई बड़ा क्राइम, अपराधिक घटनाएं या कोई बड़ा नेगेटिव न्युशेंश नही हुआ और ना ही लॉयन ऑर्डर बिगड़ा। उन्होंने कहा कि पिछले सालों की तुलना में हर क्षेत्र में टीम का काफी सहयोग रहा और सीकर के नागरिकों का भी काफी स्नेह मिला। उन्होंने कहा कि सहयोग के लिए पूरी पुलिस टीम, प्रशासन व स्थानीय नागरिकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। आईपीएस भुवन भूषण यादव ने कहा कि भविष्य में मेरे लिए कोई भी कार्य हो तो मुझे याद करें मैं हर संभव सहयोग का प्रयास करूंगा।

Related Articles