लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने झुंझुनूं की कच्ची बस्ती में 50 परिवारों को कराया भोजन
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने झुंझुनूं की कच्ची बस्ती में 50 परिवारों को कराया भोजन

झुंझुनूं : शेखावाटी में कार्यरत सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं ने मंगलवार को श्रावण कृष्ण पक्ष द्वादशी के पावन अवसर पर एक सराहनीय पहल करते हुए झुंझुनूं की कच्ची बस्ती में ज़रूरतमंद परिवारों को भोजन वितरित किया। ट्रस्ट का उद्देश्य ऐसे परिवारों तक पहुंचना है जो रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करते हैं। ट्रस्ट के झुंझुनूं प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया ने बताया कि मंगलवार को श्री बंधे का बालाजी मंदिर के पीछे रहने वाले लगभग 50 ज़रूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट बांटे गए। ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने सुनिश्चित किया कि भोजन पैकेट सभी ज़रूरतमंदों तक पहुंचें और उनका वितरण सुचारु रूप से हो। भोजन के पैकेट पाकर सभी लोग बेहद खुश नज़र आए और उन्होंने लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों को दिल से दुआएं दीं। यह पहल न केवल उन परिवारों को तात्कालिक राहत प्रदान करती है, बल्कि समाज में सद्भावना और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देती है। इस पुण्य कार्य में ट्रस्ट के कई कार्यकर्ताओं ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इनमें सीताराम पार्षद, इलियास पार्षद, और राजेंद्र कानोडिया प्रमुख रूप से शामिल थे, जिन्होंने सेवा भाव से इस नेक काम को सफल बनाने में मदद की। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए हुए है और भविष्य में भी ऐसे ही सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया है।