“साथिन बनाएंगी बाल हितैषी एवं महिला हितैषी पंचायत”
"साथिन बनाएंगी बाल हितैषी एवं महिला हितैषी पंचायत"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : साथिन कार्यकर्ताओं को महिला एवं बाल पंचायत के ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में विकसित करने के लिए मंगलवार को जिले के राजगढ़ पंचायत समिति सभागार में महिला अधिकारिता विभाग व पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
विकास अधिकारी भागीरथ कटारिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वराज अभियान अंतर्गत 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त जेंडर स्पेशलिस्ट ज्ञान प्रकाश गोदारा ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी जयवीर सिंह, सुपरवाइजर संगीता, बीओ कुंदन सिंह, ईश्वर सिंह व समस्त ग्राम पंचायत की साथिन संभागी उपस्थित रहीं।
गौरतलब है कि राज्य की 6250 ग्राम पंचायतों में पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत इस नवाचार को राजस्थान में शुरू किया गया है, जिसमें साथिन कार्यकर्ताओं को ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में महिला एवं बाल हितैषी पंचायत विकसित करने के लिए कवायद की जा रही है।