गंगोत्री से आए कावड़ियों का भव्य स्वागत
गंगोत्री से आए कावड़ियों का भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मुकेश शेखावत
गुढ़ागौड़जी : गंगोत्री से पवित्र जल लेकर लौटे कावड़ियों का मंगलवार को गुढ़ा गोड़जी में जोरदार स्वागत किया गया। अरावली की पहाड़ियों में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में कावड़ चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
इस अवसर पर किशनजी सोनी, दिलीप शर्मा और नंदकिशोर सोनी ने कावड़ियों का पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया। गांववासियों ने पुष्प वर्षा और जयकारों के साथ कावड़ यात्रा का स्वागत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
स्वागत समारोह में सुरेंद्र कुमार, अंकित सोनी, सावरमल जांगिड़, पवन शाह, राजू बजावा, अजय सोनी, मिट्ठू जांगिड़, बंशीधर बडाऊ, अशोक भेड़ा, सोनू शर्मा, हरीश कुमार, पवन चवरा और गोपाल बजावा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान भक्ति संगीत और शिव भजनों की गूंज से संपूर्ण वातावरण शिवमय हो उठा। कावड़ियों की इस यात्रा को ग्रामीणों ने आस्था का प्रतीक बताया और सभी ने सावन मास में भगवान शिव से क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।