नवलगढ़ में 24 जुलाई को निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर
नवलगढ़ में 24 जुलाई को निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : स्वामी कृष्णानंदजी महाराज की प्रेरणा से एवं शारदा क्रोपकेम मुंबई के सहयोग से 132वां निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर 24 जुलाई को जांगिड़ अस्पताल, नवलगढ़ में आयोजित होगा। शिविर का आयोजन सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउंडेशन द्वारा अलायंस क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा और श्रीरामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, चिड़ावा के सहयोग से किया जा रहा है।
डॉ. जोगेन्दर सिंह (दिल्ली) मरीजों की जांच कर नि:शुल्क एक्सपोर्ट क्वालिटी की आयुर्वेदिक दवाएं देंगे। शिविर में मधुमेह, दमा, गठिया, पथरी, लीवर, खाज-खुजली आदि रोगों की जांच व उपचार किया जाएगा।
शिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ ने बताया कि यह शिविर आयुर्वेदिक चिकित्सा में रुचि रखने वालों के लिए वरदान साबित होगा। प्रांतपाल रामावतार सबलानिया व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखर चंद जैन ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।