चूरू में सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल:चेहरे पर चोट लगने के कारण डीबी अस्पताल में कराया भर्ती
चूरू में सांड की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल:चेहरे पर चोट लगने के कारण डीबी अस्पताल में कराया भर्ती

चूरू : चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के उदासर से सारसर जाते समय एक व्यक्ति की बाइक से अचानक सांड टकरा गया। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। उसके चेहरे पर चोट लगने पर डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कुंभ सिंह ने खुद को संभाला और फोन कर अपने भाई को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन निजी वाहन से मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायल को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने कुंभ सिंह का इलाज शुरू किया। हादसे की खबर सुनकर गांव के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल कुंभ सिंह का इलाज जारी है।