इस्पाक अली खान को मिला प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड, सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदान किया अवार्ड
इस्पाक अली खान को मिला प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड, सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदान किया अवार्ड

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
मलसीसर : मलसीसर उपखंड के हमीर खान का बास निवासी इस्काम इन्फ्रा प्रा. लि. के निदेशक इस्पाक अली खान को समाज उपयोगी कार्यों के लिए भास्कर प्राइड ऑफ राजस्थान सम्मान दिया गया है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उन्हें भास्कर प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड देकर सम्मानित किया है।
समाजसेवी जनाब इस्पाक अली खान ने कहा कि हर व्यक्ति अपने लिए बहुत कुछ करता है, पर असली काम वही होता है जो दूसरों के लिए किया जाए। उन्होंने बताया कि पहले भी समाज हित में काफी कार्य किए हैं। अब समाज सेवा को संगठित रूप देने के लिए इस्काम फाउंडेशन ट्रस्ट बनाया गया है। इससे समाज उपयोगी कार्य करना आसान होगा।
इस्पाक अली खान ने बताया कि एक मुहिम ‘एक जीवन एक पेड़’ के तहत इस्काम इन्फ्रा ने इस साल 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। यह संख्या पिछले साल लगाए गए 500 पेड़ों से दुगुनी है। पेड़ लगाने के बाद ट्री गार्ड लगाकर उनकी सुरक्षा की जाएगी। जब तक पेड़ पूरी तरह विकसित नहीं हो जाते, तब तक उनकी देखभाल की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जनाब इस्पाक अली खां तहरीक-ए-उर्दू, झुंझुनूं के वर्किंग कमेटी मेम्बर जनाब खलील अहमद खान के बङे भाई हैं।