लोकतंत्र सेनानी दिलीप सिंह शेखावत का हुआ सम्मान
लोकतंत्र सेनानी दिलीप सिंह शेखावत का हुआ सम्मान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
पिलानी : राजस्थान सरकार द्वारा लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित करने की पहल के अंतर्गत सोमवार को पिलानी कस्बे के प्रतिष्ठित लोकतंत्र सेनानी दिलीप सिंह शेखावत का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे लोकतंत्र सेनानी सम्मान अभियान का हिस्सा है। कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार के प्रतिनिधि राजेन्द्र गोस्वामी ने शेखावत को प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान प्रमाण पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा में योगदान देने वाले सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सम्मान समारोह में स्थानीय गणमान्य नागरिक, व सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने शेखावत के समर्पण और साहस की सराहना करते हुए उन्हें बधाइयां दीं।