फाइनेंस कंपनी में नकली सोना गिरवी रखकर ठगी:4 कर्मचारी और 2 ग्राहकों ने मिलकर की 47 लाख की धोखाधड़ी
फाइनेंस कंपनी में नकली सोना गिरवी रखकर ठगी:4 कर्मचारी और 2 ग्राहकों ने मिलकर की 47 लाख की धोखाधड़ी

चूरू : चूरू में आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी में बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी के कर्मचारियों और ग्राहकों ने मिलकर नकली सोना गिरवी रखकर 47 लाख 39 हजार रुपए का लोन ले लिया। मामले का खुलासा कंपनी की ऑडिटिंग के दौरान हुआ। ऑडिटर सचिन सांखला ने 2 से 9 जुलाई के बीच जांच में पाया कि दो ग्राहकों की ओर से गिरवी रखे गए जेवरात नकली हैं। ये जेवरात सोने जैसी पीली धातु के बने हुए थे।
क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष सिंह की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में शाखा प्रबंधक हुसैन खान, गोल्ड अप्रेजर आसिफ खान, मुकुल चारण और ग्राहक सेवा प्रतिनिधि पूजा सैनी शामिल हैं। दो ग्राहक सुखदेव और सोहेल खान ने अलग-अलग दिनों में नकली सोने के हार, चूड़ियां, अंगूठी और लॉकेट गिरवी रखकर लोन लिया। पूछताछ में सामने आया कि कंपनी के कर्मचारियों ने मिलीभगत कर कंपनी के नियमों का उल्लंघन करते हुए नकली सोने पर लोन स्वीकृत किया।
उन्होंने अपने मिलने वाले ग्राहक सुखदेव और सोहेल खान को ग्राहक बनाकर हमारी शाखा में गिरवी रखवाया। रिपोर्ट में बताया कि उक्त छह लोगों ने धोखाधड़ी कर षडयंत्र रचकर कंपनी की 47 लाख 39 हजार 682 रुपए की राशि का गबन किया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आबिद हुसैन, आसिफ खान, मुकुल चारण, पूजा सैनी, सुखदेव और सोहेल खान के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कोतवाली थाने के एएसआई वीरेंद्र सिंह खोटिया कर रहे हैं।