मेघवाल समाज ने शमशान भूमि में किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
मेघवाल समाज ने शमशान भूमि में किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मुकेश सिंह
रघुनाथपुरा : गांव के मेघवाल समाज की शमशान भूमि में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल की गई। इस अवसर पर पेड़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पानी की टंकी, साफ सफाई तारबंदी, ड्रिप सिस्टम और आवारा पशुओं के लिए 40 फीट लंबी खेळी का निर्माण भी करवाया गया, ताकि पेड़ पौधों को बूंद-बूंद पानी मिल सके और उनकी देखभाल सुचारु रूप से हो सके।
कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य बसंत कुमार ने कहा कि “पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है, लेकिन उससे भी अधिक आवश्यक उनकी देखभाल है, जो समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।” उन्होंने समाज को ऐसे कार्यों में निरंतर भागीदारी का आह्वान किया।
इस अवसर पर बनवारी मेघवाल, शंकर लाल, जगदीश प्रसाद, रामचंद्र, सीताराम, प्रमोद कुमार, कृष्ण कुमार, समाजसेवी जयचंद, प्रोफेसर रामकुमार, गिरधारी लाल,अशोक चौधरी अध्यापक विनोद कुमार मोनू चौधरी बबलू, श्रीराम, शेर सिंह, सवाई सिंह, शंकर मेघवाल, हरलाल मावलिया, कजोड़ रेप्सवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।