श्रावण महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
श्रावण महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर आगामी 4 अगस्त को श्रावण के अंतिम सोमवार के अवसर पर श्रावण महोत्सव के तहत पंच मुखी बालाजी शिव भक्त मंडल की ओर से भगवान शिव का बर्फ की रंग रंगीली सिल्लियों से किए जाने वाले श्रृंगार व भव्य झांकी के आयोजन को लेकर बजाज निवास में महेश बावलिया की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में श्रृंगार व झांकी आयोजन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए नगर की प्रतिभावान हस्तियों का सम्मान करने का निर्णय लिया गया। साथ ही शहर के मुख्य मार्गों पर स्वागत द्वार बनाए जाने का प्रस्ताव भी लिया गया। मंडल के अध्यक्ष रतन बजाज ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ संगीतज्ञ डॉ.श्याम सुन्दर शर्मा, प्रसिद्ध होम्योपैथी डॉ. सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ मेडिसिन डॉ. प्रमोद बाजोरिया, डॉ. नितीश तोशाहण, आदर्श शिक्षक रविन्द्र शर्मा, संगीतज्ञ नारायण शर्मा, सुरेश गोटेवाला, शिव गोयनका सहित सामाजिक सरोकारों में सराहनीय सेवा के लिए महेश बावलिया, रवि दाधीच, सुशील बजाज, जगदीश सराफ, बालकृष्ण बंसिया, के.पी. जोशी, एडवोकेट पवन शर्मा,योगेश मोदी सहित अन्य प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा। मंडल के विनोद ओझा ने बताया कि पांच फुट ऊंची शिवलिंग की भव्य झांकी सजाई जाएगी जो समारोह का मुख्य आकर्षण होगी। बैठक का संचालन रवि दाधीच ने किया।