[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शिक्षा और संगठन से समाज को आगे बढ़ाने पर जोर:स्वामी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में 125 प्रतिभाओं को किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शिक्षा और संगठन से समाज को आगे बढ़ाने पर जोर:स्वामी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में 125 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

शिक्षा और संगठन से समाज को आगे बढ़ाने पर जोर:स्वामी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में 125 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

चूरू : चूरू के श्री राम मंदिर में रविवार को स्वामी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिला स्वामी समाज विकास समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उपायुक्त सेवाराम स्वामी रहे। समिति के अध्यक्ष घड़सीराम स्वामी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। मुख्य अतिथि सेवाराम स्वामी ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है। उन्होंने समाज के हर व्यक्ति को संगठित रहने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। कार्यक्रम में विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन और राजकीय सेवा में चयनित 125 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। अध्यक्ष घड़सीराम स्वामी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर देश-प्रदेश में समाज और माता-पिता का गौरव बढ़ाना चाहिए।

समारोह में मौजूद रहे स्वामी समाज के लोग।
समारोह में मौजूद रहे स्वामी समाज के लोग।

कार्यक्रम में पूर्व एडीशनल एसपी प्रमोद स्वामी, आईआरएस जयपाल स्वामी, कमांडेंट देवकीनंदन स्वामी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ. सुमेर सिंह स्वामी और सुनिल स्वामी ने कार्यक्रम का संचालन किया। समिति के संरक्षक माणकचंद स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles