[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वच्छता के प्रति जितनी जागरूकता आनी थी,उतनी नहीं आई:UDH मंत्री बोले-दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव करवाने को दृढ़ संकल्पित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

स्वच्छता के प्रति जितनी जागरूकता आनी थी,उतनी नहीं आई:UDH मंत्री बोले-दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव करवाने को दृढ़ संकल्पित

स्वच्छता के प्रति जितनी जागरूकता आनी थी,उतनी नहीं आई:UDH मंत्री बोले-दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव करवाने को दृढ़ संकल्पित

श्रीमाधोपुर : प्रदेश के UDH मंत्री और सीकर की श्रीमाधोपुर विधानसभा के विधायक झाबर सिंह खर्रा आज सीकर पहुंचे। यहां सीकर में भाजपा कार्यालय में उनका भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव होंगे। UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हम एक राज्य एक चुनाव के तहत दिसंबर 2025 में निकाय चुनाव करवाने को दृढ़ संकल्पित है।

दरअसल हाल ही में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से डूंगरपुर के सुपर स्वच्छ लीग शहर में नेशनल लेवल पर चयनित होने पर अवॉर्ड प्राप्त किया था। ऐसे में आज उनका सीकर भाजपा कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सीकर जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़,विधायक सुभाष मील, विधायक गोरधन वर्मा,पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि 20 से 50 हजार की आबादी की श्रेणी में डूंगरपुर लगातार पूरे देश में चौथे स्थान पर आ रहा है। इसके अतिरिक्त जयपुर हेरिटेज,जयपुर ग्रेटर,कोटा,उदयपुर सहित 20 से ज्यादा नगरीय निकाय ऐसे हैं,जिन्होंने पिछले साल की तुलना में इस साल अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। इसके चलते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा मुझे अवॉर्ड प्रदान किया गया था।

सफाईकर्मियों,पार्षदों और अधिकारियों को धन्यवाद

मंत्री ने कहा कि विशेष रूप से डूंगरपुर और नगर निगम ग्रेटर ने सफाई के मामले में जो काम किया है,इसके लिए मैं हमारे सफाईकर्मियों,पार्षदों और अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत का जो नारा दिया था उसके बाद से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है।

स्वच्छता को लेकर जागरूकता नहीं आई

हालांकि जितनी जागरूकता आनी चाहिए थी उतनी आई नहीं है,मैं आमजन से अपेक्षा करता हूं कि वह स्वच्छता के महत्व को समझेगा। कोई भी सरकार हो और किसी भी तरह की योजना या कार्यक्रम हो जब तक उसमें आम जनता की भागीदारी नहीं हो,तब तक वह पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पता।

कांग्रेस शासन में बना मास्टर प्लान

सीकर में मास्टर प्लान 2041 के विरोध को लेकर मंत्री ने कहा कि सीकर शहर का मास्टर प्लान 2018 से 2023 के बीच कांग्रेस पार्टी के कालखंड में बना था,उन्होंने जो रास्तों का मार्गाधिकार कम किया था उसे हमने वापस पुरानी स्थिति में किया है। इसके अतिरिक्त हमने और कोई बदलाव नहीं किया।

मास्टर प्लान की एक-एक आपत्ति का भौतिक सत्यापन होगा

जब मैंने सीकर में मास्टर प्लान लागू किया था तब कहा था कि इससे किसी को भी आपत्ति हो तो वह 24 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करवा सकता है। जो भी आपत्ति आएगी,एक-एक आपत्ति का भौतिक सत्यापन करवाया जाएगा।

Related Articles