सीकर में पुलिस ने चलाया एरिया डोमिनेशन अभियान:3 स्थायी वारंटी और 4 अन्य आरोपी को किया गिरफ्तार, 29 स्थानों पर दी दबिश
सीकर में पुलिस ने चलाया एरिया डोमिनेशन अभियान:3 स्थायी वारंटी और 4 अन्य आरोपी को किया गिरफ्तार, 29 स्थानों पर दी दबिश

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। कोतवाली सीआईए सुनीता बॉयल के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। टीमों ने 29 अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान तीन स्थायी वारंटी और चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
स्थायी वारंटी में खेताराम के खिलाफ दो वारंट थे। रतन लाल को भी गिरफ्तार किया गया। अमित जैफ उर्फ चांद की जमानत रसीद प्राप्त की गई। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने के आरोप में विनोद कुमार, अमित जाखड़ और राजकुमार उर्फ पोल्या को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर देवीलाल को भी धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा और सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन के सुपरविजन में की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य वांछित अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों, ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी और सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना था।