पूर्व डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के खेतड़ी आगमन पर आज सर्व समाज द्वारा होगा सम्मान समारोह
पूर्व डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के खेतड़ी आगमन पर आज सर्व समाज द्वारा होगा सम्मान समारोह

खेतड़ी : राजस्थान के पूर्व डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा की सेवानिवृति के बाद पहली बार खेतड़ी आगमन पर आज सुबह दस बजे सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएंगा। ईश्वर सिंह ने बताया कि राजस्थान के पूर्व डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा सेवानिवृत होने के बाद आज पहली बार खेतड़ी आ रहे है। सर्व समाज द्वारा खेतड़ी के भोपाल गढ रोड़ पर स्थित डा. अंबेडकर भवन परिसर में रविवार सुबह दस बजे सम्मान कि जाएंगा। मेहरड़ा के सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल बांटे गए है। इस मौके पर ओमप्रकाश जेवरिया, मुकेश बनेटीवाल, रामपुरा, रमेश मेघावाल, कपिल सुणिया, नरेश मेघवाल, उम्मेद गोठड़ा, श्रवणदत्त नारनौलिया, पार्षद हरमेंद्र चनानिया, पार्षद गोकुल चंद मेहरड़ा मौजूद रहे।