केबल डालने के लिए खोदी सड़क, बारिश के कारण धंसी:चिड़ावा में कई जगहों पर टूटी सड़कें और पेयजल लाइनें, लोगों ने किया प्रदर्शन
केबल डालने के लिए खोदी सड़क, बारिश के कारण धंसी:चिड़ावा में कई जगहों पर टूटी सड़कें और पेयजल लाइनें, लोगों ने किया प्रदर्शन

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की जोशियों की बगीची के पीछे वार्ड 15 और 20 के बीच सड़क धंस गई है। यह समस्या निजी टावर कंपनी द्वारा केबल डालने के लिए खोदे गए गड्ढों से शुरू हुई। कंपनी ने न तो गड्ढों को ठीक से भरा और कई जगह पेयजल पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
कुछ दिन पूर्व स्थानीय निवासियों ने इस मुद्दे को जलदाय कार्यालय में उठाया था। जिसके बाद जलदाय विभाग की एईएन सविता चौधरी ने मौका मुआयना कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बाद सड़क के नीचे पानी रिसने से स्थिति और बिगड़ गई। सड़क के बीचोंबीच गड्ढा बन गया, जिससे आवागमन बाधित हो गया।
एक गंभीर घटना में, एक गौवंश इस कमजोर सड़क से गुजरते समय गड्ढे में गिर गया। स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला। वर्तमान में घरों में गंदा पानी आ रहा है। इस समस्या के विरोध में वार्डवासियों ने प्रदर्शन किया है।
स्थानीय निवासियों में संतोष, मंजू, बबीता, सुमित्रा, संतरा, भगवती, ओमवती, विधा देवी, मीरा, पुष्पा, इंद्रा वर्मा, अनुराधा वर्मा सहित कई लोगों ने पेयजल लाइन और सड़क की मरम्मत की मांग की है। जलदाय विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य कर रहे हैं।