महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में 250 पौधे लगाकर दिया हरियाली का संदेश
हरियालो राजस्थान व “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत हुआ पौधारोपण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में शनिवार को हरियाली व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बेडवाल अस्पताल पिलानी की निदेशक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रमा बेडवाल के नेतृत्व में हुआ।
विद्यालय के संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” अभियान तथा “हरियालो राजस्थान” के अंतर्गत आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय परिसर व खेल मैदान में लगभग 250 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान ईको क्लब प्रभारी दिनेश कुमार पूनिया ने वृक्षारोपण की महत्ता को बताते हुए सभी को पेड़ों की देखभाल की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों और स्टाफ ने पौधों की सुरक्षा की शपथ ली। डॉ. रमा बेडवाल ने कहा कि “प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए हम सभी को अपने घरों, स्कूलों और आसपास की खुली जगहों में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए। इससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।”
विकास सिंहमार ने आश्वासन दिया कि पौधों की सिंचाई और देखभाल के लिए जब भी ज़रूरत होगी, वे स्वयं तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में बलजीत, विनिता, सुनिता चौधरी, रेशमी जांगिड़, नरेंद्र सिंह, अनिता, ज्योति भरतलाल, मणी नेहरा, महेश कुमार, नवीन कुमार, पूजा, रक्षा, संगीता, पूनम, शशि प्रकाश सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं, बल्कि हर दिन की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से पौधों की नियमित देखभाल करने का आग्रह किया।