[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माकपा ने स्मार्ट मीटर का विरोध कर आंदोलन की घोषणा, 27 सितम्बर को निकलेंगे इंकलाबी रैली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

माकपा ने स्मार्ट मीटर का विरोध कर आंदोलन की घोषणा, 27 सितम्बर को निकलेंगे इंकलाबी रैली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान

सरदारशहर : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की और से स्मार्ट मीटर का विरोध कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। नौजवान कार्यकर्ता सुबह किसान मजदूर भवन में एकत्रित होकर रैली के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे। कॉमरेड रामकृष्ण छींपा ने बताया कि स्मार्ट मीटर इलाके में किसी भी सूरत में मान्य नहीं किया जाएगा।

स्मार्ट मीटर के साथ-साथ आवासीय पट्टे जारी करने, सरदारशहर में कृषि महाविद्यालय खोलने, भानीपुरा में राजकीय कॉलेज खोलने, टूटी सड़कों का निर्माण, फाइनेंस कंपनियों की लुट के खिलाफ, पंचायत चुनाव करने सहित अनेक मांगो को लेकर आंदोलन का आगाज किया है।

आंदोलन की कड़ी में 1अगस्त को ग्राम सचिव और पार्षदों को ज्ञापन, 11 अगस्त को पुतला दहन किया जाएगा। 16 अगस्त से 16 सितंबर तक गांवों और शहरों में यात्रा निकाल कर 27 सितम्बर को शहर में बड़ी नौजवानों की इंकलाबी रैली निकाली जाएगी। मांगो का आलम ये है कि जनता एकदम त्रस्त है लेकिन जनप्रतिनिधि गहरी निंद में सोए हुए है। कार्यक्रम को किसान मजदूर भवन में जिला सचिव छगनलाल चौधरी, सावरमल मेघवाल, sfi जिला सचिव संदीप भारतीय, हनीफ खान ने संबोधित किया।

आज कार्यक्रम में सावरमल मेघवाल, महेंद्र कुमार, आरिफ खान, भेरूलाल मुंड, सुभाष पोटलिया, संदीप भारतीय, गीता कुमारी, हनीफ खान, बाबू खान, अमजद, भरत बरोड़, सावरमल डूडी, भाग्यश्री, सोनू चारण, हेमराज प्रजापत, महेंद्र पुनिया, पवन सारण, भरत सारण, मोहनलाल पटीर, सुभाष बाजिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Related Articles