पैसे डबल करने के लालच में फ्रॉड:साल 2018 में दिए थे 1 लाख रुपए, जीएटी का नोटिस मिला तो चला ठगी का पता
पैसे डबल करने के लालच में फ्रॉड:साल 2018 में दिए थे 1 लाख रुपए, जीएटी का नोटिस मिला तो चला ठगी का पता

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी पुलिस थाने में एक लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। छापोली निवासी रवि जांगिड़ ने जयपुर के मुरलीपुरा निवासी योगेश शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रवि जांगिड़ ने बताया- वह 2018 में लकड़ी का काम करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात योगेश शर्मा से हुई। योगेश एक दिन उसके घर छापोली आया और एक साल में रुपए डबल करने का लालच दिया। रवि ने एक लाख रुपए जमा करा दिए।
आरोपी योगेश ने ना केवल एक साल बाद मूल राशि लौटाने से इनकार कर दिया, बल्कि रवि के खाते का दुरुपयोग भी करता रहा। मामले का खुलासा तब हुआ जब 27 जून 2025 को रवि को डाक से सहायक आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर (CGST) संभाग सीकर का नोटिस मिला। यह नोटिस गणपति इंटरप्राइजेज के नाम से था। थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया- पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।