[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर डिस्कॉम ने 768 जगह बिजली चोरी पकड़ी:3 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया, दो चरणों में चलाया अभियान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजमेर डिस्कॉम ने 768 जगह बिजली चोरी पकड़ी:3 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया, दो चरणों में चलाया अभियान

अजमेर डिस्कॉम ने 768 जगह बिजली चोरी पकड़ी:3 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया, दो चरणों में चलाया अभियान

अजमेर : अजमेर डिस्कॉम की ओर से बिजली चोरी के विरुद्ध विशेष सतर्कता अभियान दो चरणों में चलाया गया। इस दौरान निगम के विभिन्न सर्कल में कुल 768 बिजली चोरी के प्रकरण पकड़े और 3.08 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। अधीक्षण अभियंता (विजिलेंस) जी.एस. मीना ने बताया- एमडी के.पी. वर्मा के निर्देश पर पहला चरण 7 जुलाई से 9 जुलाई और दूसरा चरण 14 जुलाई से 16 जुलाई तक चलाया। इस दौरान अजमेर सर्कल में 40 बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 11.16 लाख और ब्यावर मे 9 बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 01.78 लाख किया गया।

भीलवाड़ा समेत प्रदेश के कई जिलों में कार्रवाई

इसी प्रकार भीलवाड़ा में 75 बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 18.95 लाख, डीडवाना में 46 चोरी का राजस्व निर्धारण 16.68 लाख, झुंझुनूं में 101 चोरी पकड़ी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 48 लाख, सीकर में 179 चोरी पकड़ी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 80.27 लाख, चित्तौड़गढ़ में 128 चोरी पकड़ी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 41.87 लाख किया गया।

बांसवाड़ा में 40 चोरी पकड़ी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 07.89 लाख, राजसमंद में 28 चोरी पकड़ी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 26.71 लाख, उदयपुर में 104 बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 53.76 लाख, सलूम्बर में 12 बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 1.26 लाख किया गया। साथ ही प्रतापगढ़ में 6 बिजली चोरी पकड़ी गई। अधीक्षण अभियंता (विजिलेंस) जी.एस. मीना ने बताया कि सभी पकड़े गए प्रकरणों में संबंधित उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर नियमानुसार राजस्व जमा करवाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Related Articles