मानसून की बारिश ने जमकर बरपाया कहर, काटली नदी में आए तेज बहाव से गिरी स्कूल की दीवार
दीवार गिरने बाल बाल बचे स्कूली विद्यार्थी, PWD की लापरवाही का नतीजा आया सामने

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
खंडेला : सीकर जिले के खंडेला इलाके में लगातार हो रही मानसून की जोरदार बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कस्बे के पहाड़ों से उद्गम होने वाली कातली नदी का पानी कस्बे के बीचों बीच से होकर गुजरती है जिससे पानी का तेज बहाव कस्बे में परेशानियां पैदा करता है। इलाके में भारी बारिश के कारण नदी में आए तेज बहाव के कारण स्टेट हाईवे पर बने पुल के नीचे से पानी की निकासी नहीं होने से नदी का पानी स्कूल की चार दिवारी को तोड़कर स्कूल में घुस गया। गनीमत रही कि स्कूली विद्यार्थी हादसे में बाल बाल बच गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्यारे लाल मीणा ने बताया कि PWD द्वारा स्टेट हाईवे पर बनाए गए नाले से पानी की निकासी कम होने व नगर पालिका द्वारा नदी के बहाव क्षेत्र में सड़क निर्माण की वजह से पानी स्कूल की चार दिवारी पर दबाव बनाने लग गया और आखिरकार चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष स्थापित कर उपखंड प्रशासन ने आमजन से सतर्कता बरतने की अपील भी की है।