साइबर थाने से अजीतगढ़-थाने में शिफ्ट हुईं SI रिया चौधरी:किडनैपिंग मामले में सस्पेंड हुए मुकेश सेपट की लेंगी जगह
साइबर थाने से अजीतगढ़-थाने में शिफ्ट हुईं SI रिया चौधरी:किडनैपिंग मामले में सस्पेंड हुए मुकेश सेपट की लेंगी जगह

सीकर : सीकर के आज जिला एसपी भुवन भूषण यादव ने आदेश जारी करते हुए सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी को अजीतगढ़ पुलिस थाने में कार्यवाहक थानाधिकारी लगाया है। पूर्व में थानाधिकारी मुकेश सेपट के सस्पेंड होने के बाद से यहां थानाधिकारी पद रिक्त चल रहा था। बता दें कि सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी सीकर के साइबर थाने में सेवाएं दे रही थी। इससे पहले वह सीकर के खाटूश्यामजी,जीणमाता,दादिया थाने में थाना अधिकारी संभाल चुकी है।
दरअसल, एक महिला रेंज आईजी अजयपाल लांबा के यहां पेश हुई। जहां उसने शिकायत देकर बताया कि वह पावटा से अजीतगढ़ बस में बैठने के लिए जा रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उसका किडनैप कर लिया। इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर मारपीट की, जिससे महिला बेहोश हो गई। इस दौरान मारपीट करने वाले लोगों ने उसके जेवरात भी छीन लिए। मरा हुआ समझकर वह महिला को वहीं छोड़ गए।
इसके बाद अजीतगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अजीतगढ़ हॉस्पिटल लेकर गई, जहां से महिला को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। 29 जून को महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
वह 2 जुलाई को अजीतगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए गई तो वहां उसे सामोद थाने में जाने के लिए कहा गया, महिला एसपी ऑफिस से भी उसे सामोद थाने जाने के लिए कहा गया। ऐसे में महिला आईजी के समक्ष पेश हुई। आईजी के आदेश पर अजीतगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ था। हालांकि सब इंस्पेक्टर के खिलाफ इस मामले में जांच जारी है। जांच नीमकाथाना एडिशनल एसपी गिरधारीलाल कर रहे हैं।