[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूचना केंद्र भवन अधिग्रहण के विरोध में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सूचना केंद्र भवन अधिग्रहण के विरोध में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

सूचना केंद्र भवन अधिग्रहण के विरोध में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

चिड़ावा : झुंझुनूं के सूचना केंद्र भवन को एसीबी न्यायालय को आवंटित किए जाने के प्रयासों के विरोध में भाजपा नेता सुरेश भूकर के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों, अधिवक्ताओं और छात्र प्रतिनिधियों ने उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि सूचना केंद्र भवन पत्रकारों के कार्य संचालन, वाचनालय और पुस्तकालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का केंद्र रहा है। इसका अधिग्रहण लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अन्याय है। सुरेश भूकर ने कहा कि पत्रकारों के इस आंदोलन को उनका पूर्ण समर्थन है। उन्होंने कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता और उसकी गरिमा से समझौता करना किसी भी रूप में उचित नहीं है। पूर्व में दिए गए आश्वासनों के बावजूद सूचना केंद्र भवन को एसीबी कोर्ट के लिए आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जो निंदनीय है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से निम्नलिखित मांगें की गई:

  • सूचना केंद्र भवन की मूल संरचना और उद्देश्य से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ तत्काल प्रभाव से रोकी जाए।
  • एसीबी न्यायालय के लिए पुराने डाक बंगले, किसान सेवा केंद्र या अन्य सरकारी भवनों का चयन किया जाए।
  • इस निर्णय में शामिल संबंधित अधिकारियों की निष्पक्ष जांच कर जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन देने वालों में टैक्सी यूनियन, डंपर यूनियन, चिड़ावा और झुंझुनूं के छात्र संगठन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

इस अवसर पर अधिवक्ता विनोद डांगी, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष कपिल चाहर, लालचंद गोठवाल, संदीप मान, विजय गुरुवा, अमित यादव, गणपत, युवा प्रवक्ता विकास पायल, अरिफ मलिक, सोनू झाझड़िया, जगप्रवेश डांगी और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी कनक के साथ कई महिला प्रतिनिधि भी इस मौके पर उपस्थित रहीं।

Related Articles