बुजुर्ग महिला से बैंक जाते समय लूट:नशीला पदार्थ सुंघाकर 600 रुपए और सोने के टॉप्स लेकर युवक फरार
बुजुर्ग महिला से बैंक जाते समय लूट:नशीला पदार्थ सुंघाकर 600 रुपए और सोने के टॉप्स लेकर युवक फरार

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में एक बुजुर्ग महिला से बदमाश छह सौ रुपए और सोने के टॉप्स लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय पतासी देवी बुधवार दोपहर वार्ड नंबर 16 गौशाला से स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक जा रही थीं। सरकारी अस्पताल चौराहे से एक युवक ने उनका पीछा किया। वृंदावन मार्ट, जीण माता चौराहे पर युवक ने महिला को रोका। उसने महिला को नशीला पदार्थ सुंघाया। बातों में उलझाकर उनका पर्स और कानों में पहने सोने के टॉप्स ले लिए। पर्स में 600 रुपये थे। वारदात के बाद महिला मौके पर ही बेहोश हो गईं। होश आने पर वह जीण माता मंदिर के पीछे स्थित अपने पीहर पहुंचीं। परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने आसपास युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पीड़िता ने बताया कि वह युवक को नहीं जानतीं, लेकिन सामने आने पर पहचान सकती हैं। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दी है।