नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मियों को पीपीई किट व आयुष्मान कार्ड वितरित
नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मियों को पीपीई किट व आयुष्मान कार्ड वितरित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : बुधवार को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की “नमस्ते योजना” के तहत नगरपालिका चेयरमैन राजकुमार सैनी ने सीवर व सेप्टिक टैंक सफाई कर्मियों को पीपीई किट और आयुष्मान कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में सुरक्षा प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें कर्मियों को ग्लव्स, गमबूट, सेफ्टी जैकेट और मास्क पहनने की अनिवार्यता बताई गई। इस अवसर पर ईओ कंवर पाल सिंह, जेई नितेश कुमार, सीवरेज प्रोजेक्ट प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, विधायक सेवा केंद्र प्रभारी रोहित राठौड़ सहित नगरपालिका अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।