हरियाला राजस्थान का संदेश : हजरत ताजुशाह क़ब्रिस्तान प्रांगण में कमेटी द्वारा लगाए पेड़ पौधे
हरियाला राजस्थान का संदेश : हजरत ताजुशाह क़ब्रिस्तान प्रांगण में कमेटी द्वारा लगाए पेड़ पौधे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित हजरत ताजुशाह तकिया दरगाह प्रांगण में कमेटी द्वारा पेड़ पौधे लगाए गए हरियालो राजस्थान के तहत आमीन खान रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक रेलवे ने बताया कि हमारा पेड़ पौधे लगाने का अभियान हफ्ते भर का रहेगा जिसमें हम ताजू शाह तकिया में सैकड़ो पेड़ पौधे लगाकर उनकी जिम्मेदारी के साथ-साथ देखभाल करेंगे। पौधा रोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया और कहा कि वृक्ष न केवल पर्यावरण को संतुलित रखने में सहायक है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य की निव हैं। हसमत खान ने कहा की हरियाली है तो जीवन है हरियाली ही पर्यावरण में सहायक है। हर इंसान को अपनी जिंदगी में पेड़ पौधे लगाने चाहिए। इस मौके पर कमेटी के सदर मुस्ताक खान, हाजी भंवरु खान दौलतखानी, बाबू खान, आवेश खान, जावेद खान, सिकंदर खान, मोहम्मद सोहेल, सुरेंद्र, तौसीफ खान, मोहम्मद असलम खान, आदि ने पेड़ पौधे लगाए तकिया ताजुशाह मस्जिद के इमाम मौलाना मकसूद आलम ने पेड़ पौधे लगाए और दुआएं की।